लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय शुक्ला ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात कर राज्य विश्वविद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याएं बताई। साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय आने का अनुरोध किया। अध्यक्ष डॉ. संजय ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बनाने में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कर्मचारी समस्याओं के समाधान के लिए निर्णायक कदम उठाएगी। इस दौरान संजय शुक्ला ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ध्यान आकृष्ट करते हुए अवगत कराया कि देश भर के विश्वविद्यालय में शिक्षकों को एक समान वेतन, भत्ते व प्रोन्नति आदि का लाभ मिल रहा है, जबकि कर्...