प्रयागराज, नवम्बर 23 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के 2025-26 सत्र की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 27 नवंबर से शुरू होगी। पूर्व में परीक्षाएं 25 नवंबर से प्रस्तावित थीं, लेकिन महाविद्यालयों से मिली आपत्तियों के कारण अब 27 से परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। संशोधित समय सारिणी बीएड और एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों पर लागू होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि संशोधित कार्यक्रम की सूचना अपने छात्रों को समय से दे दें। शुचितापूर्ण और पारदशी परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने तैयारियों पूरी कर ली है। सचल दस्तों का गठन करने के साथ सीसीटीवी की रिपोर्ट केंद्रों से मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...