प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने कैंपस के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही आवेदन की आखिरी तिथि 30 जून से बढ़ाकर छह जुलाई कर दी है। अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रवेश परीक्षा 13 जुलाई को होगी और प्रवेश पत्र आठ जुलाई को निर्गत किए जाएंगे। परिणाम की घोषणा 16 जुलाई को होगी। प्रथम काउंसिलिंग 21 जुलाई को तथा द्वितीय काउंसिलिंग 26 जुलाई को होगी। पूल काउंसिलिंग 31 जुलाई को होगी। सीटें खाली रहने की स्थिति में पूल काउंसिलिंग होगी। राज्य विश्वविद्यालय बीएएलएलबी, एलएलएम, बीफार्म, बीसीए, एमसीए, एमटेक, बीएससी एजी आनर्स, एमएससी एजी सहित विविध पाठ्यक्रमों में परीक्षा के जरिए प्रवेश...