प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) राज्य विश्वविद्यालय और संबद्ध की सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी महाविद्यालयों को भेजी गई समय-सारणी के अनुसार बीएड एवं एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 25 नवंबर से प्रारंभ होंगी। बीबीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं क्रमश: 25 नवंबर और एक दिसंबर से शुरू होंगी। बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर और बीएससी ऑनर्स बायोटेक की परीक्षाएं दो दिसंबर से होंगी। एलएलबी तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दो दिसंबर से, बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28 नवंबर से होगी। बीएएलएलबी की परीक्षाएं 13 दिसंबर, जबकि बीएड की परीक्षा नौ दिसंबर से शुरू होगी। वहीं परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्...