प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार को दीक्षांत समारोह होगा। राज्य विश्वविद्यालय का कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से तथा मुक्त विश्वविद्यालय का दोपहर 2:30 बजे से होगा। दोनों समारोहों की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। दोनों कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री तथा रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री शामिल होंगी। राज्य विश्वविद्यालय के समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत होंगे, जबकि मुक्त विवि के मुख्य अतिथि इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...