प्रयागराज, मई 17 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक एवं सम सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से शुरू है। शनिवार को सामूहिक नकल कराने वाले दो महाविद्यालयों का केंद्र निरस्त कर दिया गया है। वहां की परीक्षा दूसरे केंद्र में कराई जाएगी। यह निर्णय विश्वविद्यालय के उड़ाका दल की रिपोर्ट पर लिया गया है। इससे पहले भी आठ कॉलेजों का सेंटर निरस्त किया जा चुका है। अब तक दस केंद्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय ने कार्रवाई की है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सचल दस्तों की रिपोर्ट में कुछ परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल की गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दो परीक्षा केंद्र बाबू फतेह बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज नहवाई, मांडा और गांधी शांति निकेतन डिग्री कॉलेज गौहनिया, जसरा केंद्र को 20 मई से नि...