प्रयागराज, जून 15 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय परिसर में संचालित व्यावसायिक (प्रोफेशनल) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। संबंधित कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉलेज अपने स्तर पर लेंगे। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। इस संबंध में रजिस्ट्रार संजय कुमार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 17 पाठ्यक्रमों की 960 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इन सीटों को दो समूहों (ग्रुप ए व ग्रुप बी) में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रम हैं, जिनमें 300 सीटें हैं। एलएलएम, एमबीए व एमसीए में 40-40 सीटें, एमएससी कृषि एग्रोनाजी, मृदा विज्ञान, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पैथोलाजी, सीड साइंस, एम...