प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक एवं परास्नातक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की नई सेमेस्टरवार शुल्क संरचना जारी कर दी है। इस बार विद्यार्थियों को तीन से चार हजार रुपये अधिक चुकाने होंगे। सबसे अधिक फीस बीफार्मा की है, जबकि बीएससी एग्रीकल्चर की फीस सबसे कम रखी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से 17 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में कुल 900 सीटों पर प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे। इसमें स्नातक की 600 और परास्नातक की 300 सीटें शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को होगी, जिसमें लगभग 2000 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। राज्य विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं और परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी करने की य...