प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह से पूर्व आयोजित दीक्षोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सोमवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं को इस बात का संदेश दिया गया कि पढ़ाई के साथ रचनात्मकता और खेलकूद भी जरूरी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को प्रोत्साहित करना दीक्षोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। काव्य लेखन, चित्रकला, निबंध, भाषण, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य व खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन शिवानी सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पीयूष मिश्र ने दिया। इस...