प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर अब प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर क्यूआर कोड होगा। यह निर्णय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करते समय एडमिट कार्ड को स्कैन किया जाएगा। इससे ही परीक्षार्थी की परीक्षा केंद्र में पहचान होगी। क्यूआर कोड के माध्यम से प्रवेश पत्र की सत्यता की जांच आसानी से की जा सकेगी। जिससे कोई भी फर्जी प्रवेश पत्र लेकर नहीं आ सकेगा। इसके अलावा बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। राज्य विवि की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं एक मई से प्रस्तावित हैं। परीक्षा में शामिल होने के...