प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में 2025-26 सत्र की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हो गई है। मंडल के चारों जिलों में कुल 161 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्रयागराज में सर्वाधिक 75, प्रतापगढ़ में 44, फतेहपुर में 26 और कौशाम्बी में 16 केंद्र बनाए गए हैं। राज्य विवि एवं संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न कोर्सों के लिए कुल 5,39,419 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें स्नातक के 4,85,109 तथा परास्नातक के 54,310 विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय ने प्रत्येक केंद्र पर निगरानी के लिए सचल दस्तों का गठन किया है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी रिपोर्ट भी अनिवार्य रूप से मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...