प्रयागराज, मार्च 15 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, जिसके तहत वह पांच साल में 500 करोड़ रुपये का अक्षय निधि तैयार करेगा। यह निधि विश्वविद्यालय को अपने वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने और अपने शैक्षिक कार्यक्रमों को बेहतर बनाने में मदद करेगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अक्षय निधि विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देगी और उसे अपने शैक्षिक और अनुसंधान कार्यक्रमों को विस्तारित करने में मदद करेगी। इसके अलावा यह निधि विश्वविद्यालय को अपने छात्रों और शोधार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में भी मदद करेगी। प्रो. सिंह ने बताया कि अब तक आईटी सेंटर अक्षय निधि दस करोड़, इन्वेशन सेंटर के लिए पांच करोड़ रुपये की अक्षय निधि बनाई गई है। शोध के लिए दस करोड़ की अक्षय ...