प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले बीएससी के छात्र-छात्राएं अब विज्ञान के साथ संस्कृत जैसे पारंपरिक विषयों का भी अध्ययन कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों को तैयार किया गया है। इससे विद्यार्थियों को बहु विषयी ज्ञान देने और उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने में कारगर होगा। राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पहले स्नातक पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं को एक ही संकाय के तीन विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती थी। नई व्यवस्था के तहत अब छात्रों को दो प्रमुख विषयों के साथ एक अन्य संकाय का माइनर विषय पढ़ना अनिवार्य होगा। उदाहरण के तौर पर विज्ञान संकाय के छात्र संस्कृत, राजनीति विज्ञान या अर्थशास्त्र जैसे मानविकी विषयों को माइनर के रूप में चुन सके...