कौशाम्बी, जून 11 -- सैनी इलाके के लोंहदा गांव की घटना का राज्य विधिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया है। बुधवार को वह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ गांव पहुंचे। वहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राज्य विधिक परिषद (बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश) के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा व मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप पांडेय बुधवार को साथी अधिवक्ताओं के साथ लोंहदा गांव पहुंचे। वहां दिवंगत रामबाबू तिवारी के परिवार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कहा कि परिवार को हर स्तर पर इंसाफ दिलाया जाएगा। कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि लाठी चार्ज के दौरान पुलिस ने निर्दोष अधिवक्ताओं को भी पीटा हे। ऐसे पुलिसवालों पर कार्रवा...