हरिद्वार, जून 17 -- सीसीआर सभागार में मंगलवार को 6वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रवि शंकर अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्थानीय निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और राज्य के समावेशी विकास के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए। एन रवि शंकर ने बताया कि आयोग एक अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक की अवधि के लिए अपनी सिफारिश देगा। आयोग त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति के आंकलन हेतु सभी जनपदों में विचार-विमर्श कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। राज्य वित्त आयोग की संस्तुति प्रतिशत में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...