विकासनगर, नवम्बर 27 -- छठे राज्य वित्त आयोग की बैठक को लेकर नगर पालिका परिषद विकासनगर में हंगामा मचा हुआ है। पालिका के कुछ पार्षदों का आरोप है कि बैठक की न तो उन्हें जानकारी दी गई और न ही उनसे कोई सुझाव मांगे गए। यहां तक आरोप लगाया कि बैठक के लिए अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी सभासद से ज्यादा सभासद पतियों को महत्व दे रहे हैं। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को लिखित आपत्ति देते हुए कहा कि आने वाले समय में कोई भी बैठक होने से पहले उनके सुझाव लिए जाएं और सभासद पतियों की जगह सभासदों को महत्व दिया जाए। बुधवार को छठे राज्य वित्त आयोग की बैठक देहरादून में सीडीओ की अध्यक्षता में हुई। बैठक के लिए आयोग की ओर से अध्यक्ष और ईओ के साथ तीन सभासदों को नामित कर बैठक में उपस्थित रहने को कहा था। जिसके बाद विकासनगर नगर पालिका से अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, ईओ बद्री ...