चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। छठवां राज्य वित्त आयोग की ओर से जिला स्तर पर सुनवाई के लिए पांच मई बैठक का आयोजन किया जाएगा। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ ही इस संबंध में जानकारी रखने वाले विषय विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक दो बजे जिला पंचायत सभागार में प्रस्तावित है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...