नोएडा, अक्टूबर 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। अंडर-4 से अंडर-16 और 16 साल से ऊपर तक के 352 खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पर्धा में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया कि रविवार को बालक व बालिका वर्ग में टॉय इनलाइन, इनलाइन व क्वाड स्केट में मुकाबले हुए। विभिन्न वर्ग में टॉय इनलाइनल स्केट में विद्घार्थ, इप्सिता पाल, सारव, काशवी, रावी, काव्या, अवियांश, सियांश चौधरी, शहीद हमजा, क्वाड स्केट में प्रियांश, कियारा, गौरांश चौधरी, मिशा अग्रवाल, अभिज्ञान शेखर सिंह, आभ...