बरेली, अप्रैल 24 -- बरेली। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के उपरान्त पुलिस के वायरलेस विभाग में कार्यरत राज्य रेडियो अधिकारी अखिलेश चन्द्र सक्सेना की बेटी देवांशी सक्सेना ने 124 वीं रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने देवांशी के चयन पर उन्हें व उनके पिता को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। देवांशी की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सिटी मान्टेसरी स्कूल से हुई। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई श्रीराम लेडी कॉलेज दिल्ली से और परास्नातक की पढ़ाई आईआईटी अहमदाबाद से पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...