लखनऊ, मार्च 29 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र विकास के लिए प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति का गठन किया है। विशेष सचिव आवास राजेश कुमार राय ने शनिवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। राज्य सरकार एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने जा रही है। इसका प्रारूप तैयार करते हुए इसे जल्द ही धरातल पर उतारने की तैयारी है। इसीलिए राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कामों में सहायता के लिए कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। इसमें नगर विकास, मेट्रो रेल, औद्योगिक विकास, ग्राम्य विकास विभाग, परिवहन, पंचायती राज विभाग, मुख्य नगर नियोजक, सदस्य होंगे। इसके अलावा लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, स्थानीय निकाय निदेशक, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ के सीडीओ, नगर...