अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- रानीखेत। ऋषिकेश में संपन्न तीन दिनी राज्य स्तरीय छठी योगा प्रतियोगिता में रानीखेत की शिक्षिका डॉ विनीता खाती और कविता बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने एक स्वर्ण सहित कुल तीन पदक जीते। जीआईसी खादरी व नालंदा शिक्षण संस्थान में आयोजित योगासन प्रतियोगिता में कविता ने ट्रेडिशनल योग में स्वर्ण व फारवर्ड बेंडिंग में कांस्य तथा विनीता ने ट्रेडिशनल योग में कांस्य पदक पर मुहर लगाई। रानीखेत से कविता बिष्ट व डा. विनीता खाती ने भागीदारी की। दोनों ने विभिन्न विधाओं में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 350 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। डॉ विनीता खाती को इसी वर्ष पांच सितंबर को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से भी नावाजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...