एटा, जून 28 -- छठवीं बालिका वर्ग राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 24 से 26 जून तक डॉ.एमपीएस वर्ल्ड स्कूल आगरा में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जलेसर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कास्य पदक जीता है। विजेताओं को मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय योगासर प्रतियोगिता में रिचा राजकीय महाविद्यालय सीनियर अर्टिस्टिक पेयर में, अंजली आदर्श इंटर कॉलेज सीनियर अर्टिस्टिक पेयर में, काकुल एमजीएम इंटर कॉलेज जूनियर अर्टिस्टिक पेयर में, निधा जूनियर अर्टिस्टिक पेयर में, सुधा जूनियर ट्रेडिशनल में, गुलशन सब-जूनियर अर्टिस्टिक सिंगल, ट्रेडिशनल में सुधा ने सब-जूनियर ट्रेडिशनल मे प्रतिभाग किया। जलेसर की रिचा यादव, अंजली ने सीनियर अर्टिस्टिक पेयर में कांस्य पदक जीता। काक...