चाईबासा, जून 29 -- चाईबासा। पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड सरकार शराब और बालू के धंधों में उलझी हुई है, जबकि आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। पूरे राज्य में लूट का माहौल है और भ्रष्टाचार चरम पर है। श्री गागराई ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज वृद्धा और विधवा पेंशन तक बंद कर दी गई है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और वे पलायन को मजबूर हैं। राज्य में बिना नजराना कोई काम नहीं हो रहा है, विकास पूरी तरह से ठप पड़ गया है। श्री गागराई ने ये बाते अपने मझगांव क्षेत्र के दौरे के क्रम मे कही। पूर्व मंत्री गागराई, मझगांव के विभिन्न पंचायतो का दौरा कर रहे हैं। अपने इस दौरे में उन्होंने कुमारडुंगी, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क ...