रांची, नवम्बर 14 -- रांची, हिब्यू। राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक 18 से 20 नवंबर तक 63 केंद्रों पर टीचर नीड असेसमेंट/शिक्षक आवश्यकता आकलन (टीएनए) में शामिल होंगे। 18 नवंबर को होने वाली एनटीए की परीक्षा की दोनों पालियों में पहली से पांचवीं तक के प्राथमिक शिक्षक भाग लेंगे। 19 को पहली पाली में प्राथमिक शिक्षक और दूसरी में उच्च प्राथमिक (छठी से 8वीं) के अंग्रेजी, हिंदी विषय के शिक्षक शामिल होंगे। 20 नवंबर को पहली पाली में गणित व विज्ञान के उच्च प्राथमिक शिक्षक और सभी प्लस टू स्कूल के शिक्षक और दूसरी में सामाजिक विज्ञान के उच्च प्राथमिक शिक्षक और सभी माध्यमिक शिक्षक भाग लेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) ने जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा है कि टीएनए की अवधि में डायट और जेसीईआरटी...