पटना, अप्रैल 9 -- राज्य सरकार ने प्रदेश के 38 जिलों के सभी 534 प्रखंडों में 20 सूत्री कमेटी (कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति समिति) का गठन कर दिया है। हर समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 15 सदस्य नामित किए गए हैं। इस तरह राज्यभर में 8040 सदस्य बने हैं। कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि शेष रिक्तियों पर मनोनयन बाद में होगा। समिति का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से लेकर अगले आदेश तक मान्य होगा। संबंधित जिले के जिलाधिकारी अपने स्तर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को अधिसूचना की प्रति उपलब्ध कराएंगे। मिली जानकारी के अनुसार 15 सदस्यों में सात जदयू और सात भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं को इसमें जगह मिली है। वहीं, हर समिति में एक सदस्य एनडीए के सहयोगी दलों से हैं। समिति के गठन से राज्य म...