पटना, जनवरी 27 -- राज्य में दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश के स्टेज-1 के 5 प्रस्तावों में 97.27 करोड़ पूंजी निवेश प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दिलाने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद में भेजा जाएगा। इसके साथ ही राज्य में 3 इकाइयों में 35 करोड़ 47 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दिलाने संबंधी प्रस्ताव को राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आागमी बैठक में भेजने की अनुशंसा की गई। सोमवार को उद्योग सचिव बंदना प्रेयषी की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक में अधिकतम दो करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाती है। दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश प्रस्ताव को विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में भेजा जाता है। राज्य निवेश प्र...