रांची, अप्रैल 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में सभी स्कूली बच्चों का अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) आईडी बनना है। 73.92 लाख बच्चों में से 34.97 लाख बच्चों का अपार आईडी बन चुका है, जबकि 34.97 लाख बच्चों का अपार आईडी पेंडिंग है। वहीं, 76 हजार बच्चों का अपार आईडी का आवेदन रिजेक्ट हो चुका है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। राज्य में 48 फीसदी से भी कम अपार आईडी बन सका है, जबकि 51 फीसदी लंबित है। रांची जिले में सबसे ज्यादा 3.61 लाख और गिरिडीह में 3.58 लाख अपार आईडी पेंडिंग हैं। वहीं, सबसे कम लोहरदगा में 38 हजार और सिमडेगा में 48 हजार आवेदन लंबित हैं। अगर प्रतिशत की बात करें तो गोड्डा में सबसे ज्यादा 65.49 प्रतिशत, धनबाद में 59.33 प्रतिशत, देवघर में 58.70 प्रतिशत और गुमला में 58.19 फीसदी आवे...