पटना, फरवरी 4 -- पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि राज्य में अगले तीन-चार साल में 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नए जलस्रोत सृजित होंगे। इसके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग किसानों को योजना का लाभ देकर प्रोत्साहित कर रहा है। अभी तक तीन हजार हेक्टेयर में नए जलस्रोत सृजित किए गए हैं। नए जलस्रोत बढ़ने से खेती के साथ ही मछलीपालन और पर्यावरण को लाभ होगा। मंगलवार को वह बामेती में जल जीवन हरियाली दिवस पर नए जलस्रोत का सृजन (निजी भूमि पर चौर विकास) विषय पर परिचर्या को संबोधित कर रही थीं। मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक किसानों और पशुपालकों को जानकारी दें, ताकि जलस्रोत बढ़ने में मदद मिले। किसान और मछुआरा सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक उन्नति कर सकते हैं। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग क...