हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीके पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण की अवधारणा अभी भी अधूरी है। विकास के नाम पर 25 वर्ष में केवल शराब की दुकानें खोली गई हैं। वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य लगातार बदहाल हो रहा है। इस दौरान नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस शहीदों की याद में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मोहन सिंह नेगी, उत्तम सिंह बिष्ट, प्रदीप पंत, बची सिंह बिष्ट, भुवन चंद जोशी, महेश चंद्र तिवारी, भुवन बिष्ट, दीपक आर्य, मोहन चंद्रकांत कांडपाल, एनडी तिवारी, दिनेश चंद्र आर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...