पटना, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत राज्य की 17,927 ग्रामीण सड़कों का नए सिरे से निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसकी लंबाई 30,545.378 किलोमीटर है। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार 11,985 सड़क जिसकी लम्बाई 20,998 किलोमीटर है, उस पर काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम भी लागू किया है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके तहत पथों का दो बार कालीकरण किया जाएगा। सभी संवेदकों को रोड रिपेयर व्हीकल रखने को कहा गया है। राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि हर वित्तीय वर्ष के बाद पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर हुए सड़कों का चयन कर उन्हें फिर से उन्नत किया ...