रांची, जनवरी 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रपुरा में सीटीपीएस व बोकारो थर्मल में बीटीपीएस प्लांट का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया इसके पूरा होने पर बीटीपीएस से 1600 मेगावाट व सीटीपीएस से प्लांट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इससे जहां प्लांट को नई गति मिलेगी, वहीं क्षेत्र औद्योगिक व ऊर्जा विकास के मामले में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा। इससे न केवल राज्य की बिजली आपूर्ति मजबूत होगी, बल्कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में यह परियोजना सामाजिक न्याय, रोजगार, पुनर्वास व क्षेत्रीय विकास का एक मजबूत उदाहरण भी बनेगा। उन्होंने बताया कि शिलान्यास समारोह की तैयारी को लेकर कोलकाता स्थित डीवीसी मुख्यालय में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ...