रांची, मई 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को जैक सभागार में इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में शिक्षा का स्ट्रक्चर नहीं था, सिर्फ शिक्षा विभाग चल रहा था। इस सरकार में शिक्षा के स्ट्रक्चर की शुरुआत हो गई है। आगे भी बेहतर शिक्षा देने का राज्य सरकार काम करेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में ही यहां के लोगों को शिक्षा मिले, उन्हें शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। रोजगार और नौकरी यहीं मिले, सरकार इसका प्रयास करेगी। राज्य में पूर्ण रूप से झारखंड के बच्चों को शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेश पर निर्भर नहीं होने देना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोंच पर इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्ववर्ती सरकार राज्य को दरकिनार करके चली। अब निराश होने की जरूरत न...