हजारीबाग, जून 1 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। इसमें हजारीबाग जिला को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि साइंस में जिला का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। गत वर्ष इस जिला का नाम पांचवां पायदान पर था जबकि इस साल इसमें सुधार आया और राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। कॉमर्स का रिजल्ट की तुलना गत वर्ष से की जाए तो इस वर्ष निराशा ही हाथ लगी है। गत वर्ष हजारीबाग जिला छठा स्थान था जो इस साल फिसल कर 11वां स्थान पर पहुंच गया। साइंस में जिले के छात्र-छात्राओं ने 84.79 प्रतिशत सफल हुए। गत वर्ष सफलता का प्रतिशत 81.94 प्रतिशत रहा था। साइंस में जिले के 8966 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 7621 पास हुए। कॉमर्स में जिले के छात्र छात्राओ...