बगहा, जनवरी 24 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता सूबे के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जीतोड़ प्रयास कर रही है। इसी के तहत बंद चीनी मिलों समेत 25 नई चीनी मिलों तथा अन्य उद्योग स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। बहुत ही शीघ्र राज्य सरकार यह लक्ष्य हासिल करने में सफल होगी। श्री कुमार ने यह बातें शनिवार को नरकटियागंज चीनी मिल में टिशू कल्चर प्रदर्शनी के अवलोकन तथा कृषि यंत्रों के वितरण के बाद किसानों को संबोधित करते हुए कही। उद्योग मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बिहार वासियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। चीनी मिल की प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मंत्री श्री कुमार ने यह जानकार प्रसन्नता जाहिर की कि नरकटियागंज चीनी मिल प्रबंधन द्वारा प्रति वर्ष पांच लाख टिशू कल्चर क...