पटना, अगस्त 1 -- बिहार में जल्द सैनिक कल्याण निगम की स्थापना होगी। बिहार सैनिक कल्याण निदेशालय के अधीन राज्य के पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों की विधवाओं के उत्थान के लिए इस निगम की स्थापना होगी। साथ ही, राज्य के 12 नए जिलों में सैनिक कल्याण केन्द्र खुलेंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्री चौधरी ने इसके पूर्व राज्य में पहली बार आयोजित 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया और 20 वीरांगनाओं के बीच स्वचालित सिलाई मशीन और सिलाई प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र बांटा। इस शिविर का आयोजन शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों की आश्रित पत्नी 0और बेटियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से किया गया था। सैनिक कल्याण निदेशालय, भारतीय स्टेट बैंक और नव अस्तित्व के तत्वावधा...