रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा की अगुवाई में गुरुवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता से पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की। यह निर्णय लिया कि 13 अक्टूबर को डीजीपी की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम के लिए ऑनलाइन बैठक की जाएगी। जिसमें सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक तथा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल होंगे। डीजीपी कार्यालय द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे बैठक से पूर्व अपने-अपने जिले में स्थानीय जिला चैंबर के साथ बैठक कर व्यापार जगत से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को संकलित करें। चैंबर अध्...