पटना, जनवरी 27 -- विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। सरकारी इंजनीनियरिंग कॉलेज में छात्र को सालाना 10 रुपए शिक्षण शुल्क पर पढ़ाई करायी जा रही है। पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष मात्र 5 रुपए शिक्षण शुल्क देना होता है। सोमवार को वे भारतीय विदेश सेवा और भूटान विदेश सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों को कार्यशाला में विभाग की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। मंत्री ने विभाग की ओर से चलायी जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रजेंटेशन माध्यम से दी। उन्होंने बताया राज्य में तकनीकी शिक्षा की आधारभूत संरचना तैयार है। प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ओर से तकनीकी उच्च शिक्षा के संबंध में पूछे गए सवालों का विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा ने उत्तर दिया। प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने इच्छा जत...