रांची, अप्रैल 10 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में सांख्यिकी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य स्तर पर एक राज्य सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। वित्त योजना एवं विकास मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सांख्यिकी व्यवस्था को मजबूती देने के लिए इस संस्थान की आवश्यकता महसूस की गयी है। यह संस्थान 'झारखंड स्टैटिस्टिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट' (जेएसटीआई) के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्यों में सांख्यिकी के सुदृढ़ीकरण के लिए राशि प्रदान की जाती है। झारखंड सरकार सांख्यिकी के द्वारा समृद्धि की ओर जाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार द्वारा सांख्यिकी सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7.45 करोड़ का प्रस्ताव सां...