रांची, नवम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था और निर्णय प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में शासन व्यवस्था को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने की दिशा में कई बिंदुओं पर पुनर्विचार की आवश्यकता है। मरांडी ने पहला सवाल मुकदमों को फर्जी बताकर उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के कुछ थाना क्षेत्रों में सामान्य विवादों को आपराधिक रंग देकर अनुचित कार्रवाई की जा रही है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने पतरातू का मामला सामने रखा, जहां एक दुकानदार पर मामूली विवाद के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मरांडी का कहना है कि ऐसे मामलों से पुलिस की निष्पक्षता पर प्रश्न उठते हैं और आम नागरिक का भरोसा प्रभावित होता है। आरोप लगाया कि कुछ पुलिस ...