पटना, जुलाई 31 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि एक से सात अगस्त तक राज्य में 'विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष विश्व स्तनपान दिवस को स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश की थीम पर मनाया जा रहा है। मंत्री ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस दौरान माताओं को नवजात मृत्यु दर में कमी लाने, शिशुओं के समुचित शारीरिक और मानसिक विकास, कुपोषण से बचाव के लिए स्तनपान के महत्व को बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य में यह आयोजन किया जा रहा है। स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी चलेंगी। पीएचसी स्तर पर स्वस्थ हेल्दी बेबी शो होगा। स्तनपान सप्ताह के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों को बोतल बंद दूध मुक्त परिसर घोषित किया जाएगा। प्रसव केंद्रों ...