रांची, जून 20 -- रांची, संवाददाता। झारखंड में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच अब भी राष्ट्रीय औसत से पीछे है। एसएलबीसी के आंकड़ों की मानें तो राज्य में बैंक शाखाओं का घनत्व केवल 10.36 शाखाएं प्रति लाख आबादी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 14.78 शाखाएं प्रति लाख आबादी है। हालांकि, इस अंतर को कम करने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए एसएलबीसी की ओर से बैंकों को इस वित्तीय वर्ष 200 नई बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही यह भी बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष निजी बैंकों की ओर से काफी नई शाखाएं खोली गईं। विशेषकर यह शाखाएं अर्द्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गयीं। नई शाखा खोलने में परेशानी भी बतायी बैंकों ने एसएलबीसी को नई शाखा खोलने की प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। पंजाब नेशनल बैंक के एक प्रतिनिधि ने बताया कि आईबीए प्...