रांची, जून 2 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मौसीबाड़ी स्थित कार्यक्रम में सोमवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फहाद खान शामिल हुए। इस दौरान फहाद खान ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर आरिफ रजा सहित कांग्रेस के कई अन्य नेताओं के साथ राज्य में यूथ कांग्रेस को सशक्त और कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने पर विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पार्टी के हित में सकारात्मक, रचनात्मक और संगठनात्मक कार्यों को नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम में एडवोकेट जीशान अहमद, इंजीनियर सैफुल्लाह अतहर, पवन उरांव, सहनवाज अंसारी, सौरभ कुमार सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...