पटना, फरवरी 15 -- बिहार में मार्च 2025 तक 95 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी जिलों के सिविल सर्जनों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सभी सिविल सर्जन को लक्ष्य निर्धारण के अनुसार टीकाकरण कार्य करना है। किसी भी जिले में मार्च 2025 तक 95 प्रतिशत से कम टीकाकरण नहीं होना चाहिए। विशेष अभियान चलाकर या माइक्रो प्लान बनाकर जिले में जिन जगहों पर टीकाकरण कम हो रहे हैं उन जगहों को चिह्नित कर टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करें। मंत्री पांडेय शनिवार को ज्ञान भवन स्थित सभागार में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यो एवं विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की राज्य स्तरीय एकदिवसीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने पिछले कुछ माह से टीकाकरण में बिहार के देश भर ...