पटना, अगस्त 11 -- राज्य में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही जीवन दीप मेंटरिंग कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत राज्य के सभी चिह्नित प्रसव केंद्रों पर लेबर रूम एवं स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में मेंटरिंग प्रणाली को सशक्त एवं विस्तारित किया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इसका मुख्य उद्देश्य एसएनसीयू और लेवर रूम के चिकित्सकों और स्टॉफ नर्स की तकनीकी दक्षता में सुधार एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। आगे बताया कि प्रथम चरण में 35 जिला अस्पताल और सब डिविजनल अस्पताल दानापुर में मेंटरिंग फ्रेमवर्क की स्थापना होगी। अगले चरण में उच्च प्रसव भार वाले केंद्रों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक जिला अस्पताल में से एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक श...