देहरादून, मार्च 8 -- देहरादून। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान महिलाएं संभाल रही हैं। पिछले पांच सालों से महानिदेशक के पद पर लगातार महिला डॉक्टरों की ही तैनाती हो रही है और 2027 तक यह सिलसिला जारी रहने वाला है। राज्य गठन के बाद से प्रदेश में कई महिलाएं स्वास्थ्य महानिदेशक के पद पर पहुंची हैं। लेकिन 2020 के बाद से यह सिलसिला लगातार जारी है। 2020 में कोविड के समय डॉ अमिता उप्रेती ने विभाग की कमान संभाली और उसके बाद से लगातार महिला डॉक्टर डीजी के रूप में विभाग की कमान संभाल रही हैं। मौजूदा डीजी तारा आर्या का कार्यकाल इस साल जुलाई तक है। हालांकि अस्वस्थता की वजह से फिलहाल उनका चार्ज डॉ सनीता टम्टा के पास है। डॉ टम्टा 2026 तक डीजी हेल्थ रहेंगी और उसके बाद डॉ भागीरथी जंगपांगी को यह जिम्मेदारी मिलेगी। 2027 में डॉ आरसी पंत के रूप में विभाग को ...