मोतिहारी, नवम्बर 5 -- मोतिहारी। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो बेरोजगारी खत्म करेंगे। 17 माह में 5 लाख शिक्षकों को नौकरी दी। 4.50 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया। मेरी सरकार बनने पर जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है तो उस परिवार में एक सदस्य को नौकरी देंगे। कहा कि उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। वे शहर के छतौनी स्थित स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में बुधवार को मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते खरमास के बाद दही चूड़ा के दिन माता बहनों के खाते में 30 हजार रुपये भेजेंगे। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली देंगे। इसके लिए क...