जमशेदपुर, मार्च 28 -- घाटशिला। संवाददाता घाटशिला प्रखंड अंतर्गत भादुआ पंचायत के छोटाजमुना गांव निवासी वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता जलन टुडू का पुत्र विशाखापतनम मे एक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल होने के बाद असहाय और लाचार हो गया है। जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू भादुआ पंचायत अंतर्गत छोटाजमुना गांव का दौरे के क्रम मे जलन टुडू के मंझले पुत्र रामचंद्र टुडू से मिल कर हालचाल जाना। उन्होने बताया कि रोजगार की तलाश मे उनका पुत्र दिसम्बर माह मे विशाखापतनम चला गया था । जहां एक कंपनी मे गैस कटर का काम मिला। इसी बीच एक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद लोयला ओल्ड एज होंम मे उनकी चिकित्सा होती रही। इस पूरी घटना से परिवार के लोग बेखबर थे। किसी भी प्रकार से सम्पर्क नही हो पा रहा था। लगभग तीन माह बाद बहुत मुश्किल से संपर्क स्थापित होने क...