बिहारशरीफ, सितम्बर 14 -- सत्ता संग्राम राज्य में बिछा सड़कों का जाल, गांव भी जुड़े सड़क मार्ग से रेल, बिजली, आवास समेत अन्य क्षेत्रों में भी हो रहा तेजी से विकास चंडी में बीजेपी की नगर मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं ने रणनीति पर किया मंथन कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील फोटो : चंडी बीजेपी : चंडी में रविवार को नगर मंडल की बैठक में चर्चा करते भारतीय जनता पार्टी के हरनौत विधानसभा संयोजक धीरेंद्र रंजन व अन्य। चंडी, निज संवाददाता। आज पूरे देश में बिहार के विकास का डंका बज रहा है। राज्य में सड़कों का जाल बिछ चुका है। लगभग सभी गांव सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं। रेल, बिजली, आवास समेत अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से विकास हो रहा। एनडीए सरकार की इन उपलब्धियों को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएं। कुछ लोग जनता को बरगलाने में लगे है...