सराईकेला, सितम्बर 12 -- खरसावां । जिले के खरसावां व कुचाई में भी प्रखंड मुख्यालयों पर भाजपा ने सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बालू, गिट्टी और कोयले की लूट चल रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने सूर्या हांसदा की मौत की सीबीआई जांच कराकर रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से विजय महतो, रमानाथ महतो, लाल सिंह सोय, सुशील महतो, समीर नायक समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...