भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने रेल और यात्रियों की सुरक्षा की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू किया है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर से कई दिशा निर्देश दिए गए है। अब सुरक्षा के हर पहलू पर बिहार की सीमा के अंदर शुरुआत और आखिरी छोर के स्टेशन तक प्रतिदिन गहन छानबीन व अनुसंधान किया जाएगा। इस नई व्यवस्था के तहत ड्यूटी के दौरान आई परेशानियों, समस्याओं को सुलझाने में आई दिक्कतों को ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा साझा किया जाएगा। जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक रैंक के पुलिस पदाधिकारी इसकी सीधी मॉनिटरिंग करेंगे। दरअसल, अपराधी एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करते ही अपने अपराध का ट्रेंड बदल देते हैं। जिससे उन्हें पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। ड्यूटी के अनुभव साझा करने प...